• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra appeals fans to be safe from corona
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (18:04 IST)

धर्मेंद्र ने फैंस से की कोरोना से सुरक्षित रहने की अपील

धर्मेंद्र ने फैंस से की कोरोना से सुरक्षित रहने की अपील - dharmendra appeals fans to be safe from corona
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के साथ ही वक्त-वक्त पर अपने फैंस के लिए खास मैसेज भी शेयर करते रहते हैं।

 
हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो संदेश साझा किया है। इसमें वह लोगों को सुरक्षित रहने और कोरोना से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।
 
अपने फार्म हाउस पर बनाए गए इस वीडियो को धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। धर्मेंद्र वीडियो में कह रहे हैं, मैं दिल्ली में था वहां भी बहुत ठंड थी, हिमाचल में सनी के साथ घूम रहा था वहां भी ठंड थी और अब फार्म हाउस पर आया हूं यहां भी काफी ठंड है। 
 
धर्मेंद्र आगे कहते हैं, दोस्तों मैं आपसे एक बात करना चाहता हूं, यह कोरोना रूप बदल-बदल कर घूम रहा है। अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के रूप में वह फैल रहा है। आप मुझे अपना दादा, चाचा जो भी समझे मेरी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि आप खुद को सुरक्षित रखें, कोरोना से बचें. लव यू ऑल।
 
बता दें कि धर्मेंद्र ने हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म के अलावा वह 'अपने 2' में नजर आएंगे। अपने 2 में धर्मेंद्र के परिवार की 3 पीढ़ी साथ काम करती नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
एआर रहमान की बेटी ने की सगाई