• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. AR Rahmans daughter got engaged
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (22:38 IST)

एआर रहमान की बेटी ने की सगाई

AR Rahman
मशहूर संगीतकार एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान ने रविवार को ऐलान किया कि उन्होंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से मंगनी कर ली है।
 
खतीजा रहमान भी संगीतकार हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मोहम्मद के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया है। मोहम्मद ध्वनि इंजीनियर हैं। दोनों ने 29 दिसंबर को मंगनी की है।
 
खतीजा ने कहा कि अल्लाह के करम से, मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से मंगनी कर ली है जो आकांक्षी उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं।’’
 
उन्होंने कहा कि मंगनी 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर हुई और इस दौरान परिवार के करीबी सदस्य और प्रियजन मौजूद रहे। शुक्रिया।”
 
पिछले साल खतीजा ने ‘रॉक ए बाय बेबी’ गाने को अपनी आवाज़ दी थी जो कृति सैनॉन अभिनीत ‘मिमि’ फिल्म में था। इस गाने में उनके पिता एआर रहमान ने संगीत दिया था।
ये भी पढ़ें
मनोरंजन जगत में कोरोना का कहर जारी, अब जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी हुईं संक्रमित