शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif vicky kaushal wedding actress engagement ring
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (12:48 IST)

विक्की कौशल ने सगाई में कैटरीना कैफ को पहनाई यह खास अंगूठी, इतनी है कीमत

विक्की कौशल ने सगाई में कैटरीना कैफ को पहनाई यह खास अंगूठी, इतनी है कीमत - katrina kaif vicky kaushal wedding actress engagement ring
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। दोनों ने 9 दिसबंर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए। शादी के बाद विक्की और कैटरीना ने अपनी कुछ वेडिंग तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की। 

 
शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही कैटरीना और विक्की के वेडिंग लुक की चर्चा होने लगी है। कपल ने सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइनर आउटफिट पहने थे। वहीं तस्वीर में नजर आ रही कैटरीना कैफ की सगाई की अंगूठी ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। 
 
सगाई के दौरान विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को जो अंगूठी पहनाई है वो हीरे की है और उसमें एक बड़ा नीलम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह इंगेजमेंट रिंग 'टिफनी एंड कंपनी की है। प्लैटिनम की अंगूठी में कुशन-कट टैनजाइट और शानदार हीरे हैं। कैटरीना कैफ की अंगूठी की कीमत 9,800 डॉलर यानि करीब 7.5 लाख रुपए बताई जा रही है।
 
वहीं कैटरीना कैफ के मंगलसूत्र की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मंगलसूत्र में काली डोरी के साथ 2 ड्रॉप डायमंड लगे हुए हैं। 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने खास अंदाज में किया अपनी भाभी कैटरीना कैफ का वेलकम, बोले- स्वागत है परजाई जी...