बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after wedding katrina kaif vicky kaushal to leave for honeymoon to maldives
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (12:28 IST)

मुंबई एयरपोर्ट से सीधे हनीमून के लिए मालदीव रवाना होंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल!

मुंबई एयरपोर्ट से सीधे हनीमून के लिए मालदीव रवाना होंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल! - after wedding katrina kaif vicky kaushal to leave for honeymoon to maldives
बीते काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी आखिरकार संपन्न हो चुकी हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शाही अंदाज में सात फेरे लिए। इस शादी में विक्की और कैटरीना के परिवार के अलावा कुछ करीबी लोग शामिल हुए।

 
शादी के बाद यह न्यूली मैरिड कपल राजस्थान से मुंबई के लिए रवाना हो चुका है। वहीं विक्की और कैटरीना की शादी के बाद अब इनके हनीमून लोकेशन की चर्चा चल पड़ी है। बताया जा रहा है कि यह कपल 10 दिसंबर को दोपहर में कलीना एयरपोर्ट पहुंचेगा। विक्की और कैटरीना एयरपोर्ट से सीधे ही हनीमून मनाने मालदीव रवाना हो जाएंगे।
 
बता दें कि 10 दिसंबर की सुबह कैटरीना और विक्की एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर से सवाई माधोपुर से रवाना हुए है। दोनों के साथ उनकी टीम भी मौजूद थी। हालांकि परिवार का कोई और सदस्य नजर नहीं आया। बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की के परिवारवाले दोपहर तक सिक्स सेंस फोर्ट से रवाना हो सकते हैं।
 
विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को एक भव्य मंडप में सात फेरे लिए। यह मंडप चारों तरफ से शीशे में बंद था। दोनों की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं थी। शादी में शामिल मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि शादी के बाद कैटरीना और विक्की ने अपनी कुछ वेडिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।
 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल ने सगाई में कैटरीना कैफ को पहनाई यह खास अंगूठी, इतनी है कीमत