बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kbc gears up for students special week starting 14th dec
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (14:58 IST)

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे 8 होनहार बच्चे, केबीसी में 14 दिसंबर से होगा स्टूडेंट्स स्पेशल वीक

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे 8 होनहार बच्चे, केबीसी में 14 दिसंबर से होगा स्टूडेंट्स स्पेशल वीक - kbc gears up for students special week starting 14th dec
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में अगले हफ्ते देशभर के कुछ सबसे बुद्धिमान युवा प्रतिभाओं का स्वागत किया जाएगा, जहां वे हॉट सीट पर बैठकर अपने ज्ञान की शक्ति आजमाएंगे। यह कार्यक्रम ऐसे समय पर होने जा रहा है, जब इस अप्रत्याशित दौर में लाइव ऑनलाइन लर्निंग, ज्ञान के प्रमुख स्रोत के रूप में उभरा है और बड़े रुचिपूर्ण ढंग से बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में मदद कर रहा है।

 
केबीसी पर होने जा रहे इस स्टूडेंट्स स्पेशल वीक में 10 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चे हॉट सीट पर हलचल मचाएंगे। स्टूडेंट्स स्पेशल वीक के लिए पॉपुलर लाइव ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म - वेदांतु ने अपने प्लेटफॉर्म पर वी-क्विज़ नाम का एक लाइव होस्ट क्विज़ आयोजित किया था। 
इस क्विज़ में भाग लेने वाले जिन विद्यार्थियों ने एक समान प्रदर्शन करते हुए टॉप स्कोर्स हासिल किए, उन्हें केबीसी में आने के लिए क्वालीफाई किया गया। इसमें क्वालीफाई होने वाले विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थी हॉट सीट पर मुकाबला करते नजर आएंगे और अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलेंगे।
 
एक मंच के रूप में केबीसी साल दर साल अपना दायरा बढ़ा रहा है और आम आदमी को प्राथमिकता देते हुए खुद पर यकीन, धैर्य, अटल इरादे, हिम्मत, विश्वास, आशावाद और बुद्धिमानी के इंसानी मूल्यों का उत्सव मना रहा है। इस मामले में यह सीजन भी अलग नहीं है, जिसमें जिंदगी के अलग-अलग रास्तों से आए ऐसे लोग शामिल हुए, जिन्होंने अपने सेटबैक (असफलता) को एक बड़े कमबैक (वापसी) के रूप में देखा और एक बड़ी जीत हासिल की! इस सीजन में केबीसी को पहले ही 3 करोड़पति मिल चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त ने शुरू की 'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग, एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल लेने से किया इनकार