• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indoo Ki Jawani, Kiara Advani, Release
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (13:41 IST)

किआरा की 'इंदू की जवानी' को लगा झटका, 400 सिनेमाघर में नहीं हुई रिलीज

किआरा की 'इंदू की जवानी' को लगा झटका, 400 सिनेमाघर में नहीं हुई रिलीज | Indoo Ki Jawani, Kiara Advani, Release
किआरा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'इंदू की जवानी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे दौर में फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करना साहस की बात है जब सिनेमाघर 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ खुले हुए हैं और दर्शक सिनेमाघर आने में हिचकिचा रहे हैं, लेकिन फिल्म की रिलीज को तगड़ा झटका लगा है और लगभग 400 सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। यह फिल्म नेशनल मल्टीप्लेक्स में ही दिखाई जा रही है। 
 
दरअसल एक विवाद सिंगलस्क्रीन सिनेमाघर और नॉन नेशनल मल्टीप्लेक्स बनाम फिल्म के निर्माताओं के बीच हो गया। विवाद कंटेंट डिलीवरी चार्ज (सीडीसी) को लेकर हुआ। 
 
निर्माताओं ने इन प्रदर्शकों को कहा था कि दो हजार रुपये का सीडीसी चार्ज वे वहन करेंगे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने कह दिया कि इसका वहन सिनेमाघर वालों को उठाना पड़ेगा। इसी वजह से फिल्म की रिलीज इन सिनेमाघरों में नहीं हो पाई। 
 
वैसे भी सिनेमाघरों में इन दिनों बहुत कम दर्शक पहुंच रहे हैं और ऐसे समय जब सिनेमाघर पहुंच उन्हें पता चला कि इंदू की जवानी रिलीज नहीं हो पाई तो उनका गुस्सा होना स्वाभाविक है। 
ये भी पढ़ें
मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहीं डेजी शाह, फैंस के साथ शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीरें