'विघ्नहर्ता गणेश' के सेट पर सामने आया इशिता का घुड़सवारी प्रेम
अपने काम की व्यस्तता के चलते अक्सर अपनी हॉबीज को फॉलो करना भूल जाते हैं और फिर ये शौक कहीं गुम हो जाते हैं। लेकिन सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के शो विघ्नहर्ता गणेश में मनसादेवी का रोल निभा रहीं इशिता गांगुली ने एक बार फिर अपना घुड़सवारी का शौक अपना लिया है।
इशिता हाल ही में सेट पर घोड़े की सवारी करती और अपनी राइड के बाद उसे चारा खिलाती नजर आईं। इस ट्रैक में इस समय कलावती सत्यनारायण की कथा बीच में छोड़ने का पश्चाताप करती हैं, जिससे साधु बच जाते हैं और फिर एक राजा के रूप में उनका पुनर्जन्म होता है।
इशिता ने बताया कि उन्होंने पहले हॉर्स राइडिंग सीखी थी और उन्हें घुड़सवारी करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन अपनी व्यस्तता के चलते उन्हें इसकी प्रैक्टिस करने के लिए समय नहीं मिल पाता है।
हाल ही में जब इस शो के सेट पर एक घोड़े को लाया गया, तो इशिता अपना उत्साह नहीं रोक सकीं और उन्होंने अपनी राइडिंग स्किल्स आज़मा ली। उनकी राइडिंग कुशलता देखकर सभी क्रू सदस्य और कलाकार भी हैरान रह गए।
अपनी हॉर्स राइडिंग स्किल्स के बारे में बताते हुए इशिता ने कहा, मुझे जानवरों से बहुत प्यार है और इसी वजह से मैंने हॉर्स राइडिंग सीखी थी। अपनी घुड़सवारी के पहले सबक के साथ ही मुझे इससे प्यार हो गया था। पहले मैं हफ्ते में कम से कम एक या दो बार प्रैक्टिस कर लेती थी, लेकिन अब अपने बिज़ी टाइम टेबल के कारण सबकुछ रुक गया है। हालांकि जब मैंने विघ्नहर्ता गणेश के सेट पर घोड़ा देखा तो मैं खुद को रोक ना सकी और इसकी सवारी करने निकल पड़ी।