बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor revealed on name of her second child
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (13:22 IST)

दूसरे बच्चे के नाम को लेकर करीना कपूर और सैफ अली खान की यह है प्लानिंग

दूसरे बच्चे के नाम को लेकर करीना कपूर और सैफ अली खान की यह है प्लानिंग - kareena kapoor revealed on name of her second child
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। करीना इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं।  इस बीच सैफ अली खान और करीना के नए मेहमान की चर्चा जोरों से होने लगी है। सैफ और करीना के बेटे तैमूर के नाम को लेकर उस समय काफी हंगामा हुआ था।

 
इस बार करीना ने अपने होने वाले बच्चे के लिए कुछ और सोचकर रखा है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बेटे तैमूर के नाम पर हुए विवाद और आने वाले बच्चे को लेकर कई सारी बातें की। 2016 में जब वे पहली बार मां बनी थीं तो उनके बेटे तैमूर के नाम को लेकर खासी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। उसी से सबक लेते हुए करीना इस बार हर कदम फूंक-फूंककर रख रही हैं।


करीना कपूर ने नेहा धूपिया को दिए एक एंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बताया है। शो के दौरान नेहा ने करीना से पूछा कि प्रेग्नेंसी के बारे में बताने पर दोस्तों और परिवार वालों ने बच्चे का नाम क्या सुझाया? इस पर करीना ने कहा कि 2016 में तैमूर के नाम पर विवाद होने के कारण हमने अभी तक दूसरे बच्चे के नाम के बारे में नहीं सोचा है। हम इसे लास्ट मिनट में सरप्राइज देंगे।
 
इस पर नेहा धूपिया ने कहा कि क्या हमें तुम्हारे दूसरे बच्चे के नाम के लिए एक पोल कराना चाहिए और जिस पर सबसे ज्यादा सुझाव मिलें, वह नाम रखना चाहिए। करीना कपूर ने कहा कि मुझे इस बारे में सोचना भी नहीं है। हम सबसे आखिर में इसका सामना करेंगे।
 
करीना ने यह भी बताया कि जब तैमूर के नाम पर इतना विवाद हो रहा था तो सैफ बहुत परेशान हो गए थे। इतना कि वे तैमूर का नाम तक बदलने वाले थे। 
 
बता दें कि 20 दिसंबर 2016 को सैफ और करीना तैमूर के पेरेंट्स बने थे। अपने बेटे का नाम तैमूर रखने के कारण दोनों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि यह नाम क्रूर शासक तैमूर लंग पर आधारित है, जिसने भारत में लूट और हत्याएं की थीं। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने फिर साधा दिलजीत दोसांझ पर निशाना, प्रियंका चोपड़ा को भी सुनाई खरी-खोटी