गुरुवार, 22 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaun banega crorepati 16 amitabh bachchan help to brain tumor proton treatment of contestant nareshi meena
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (15:10 IST)

KBC 16 : ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रहीं नरेशी मीना, अमिताभ बच्चन उठाएंगे इलाज का खर्चा

kaun banega crorepati 16 amitabh bachchan help to brain tumor proton treatment of contestant nareshi meena - kaun banega crorepati 16 amitabh bachchan help to brain tumor proton treatment of contestant nareshi meena
Kaun Banega Crorepati 16: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतियोगी नरेशी मीना बन हैं। राजस्थान की रहने वाली 27 वर्षीय नरेशी मीना ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। नरेशी का हौसला देखकर‍ बिग बी भी इमोशनल हो गए है। 
 
अमिताभ बच्चन ने नरेशी मीना को उनके इलाज में मदद करने का भी वादा किया। नरेशी ने शो में बिग बी को बताया कि उन्हें 2018 में ब्रेन ट्यूमर का पता चला था और 2019 में इसके लिए सर्जरी हुई थी। हालांकि, ट्यूमर एक गंभीर जगह पर है, इसलिए इसे पूरी तरह से हटाया नहीं जा सका। 
 
नरेशी ने बताया कि इलाज के लिए उनकी मां ने अपने सारे सारे गहने बेच दिए। सर्जरी के बाद भी डॉक्टर ट्यूमर को पूरा नहीं निकाल पाए। इस वजह से दोबारा सर्जरी करनी पड़गेी। डॉक्टर ने नरेशी को प्रोटोन थेरेपी करने की सलाह दी है और यह काफी महंगी है। इसमें 25-30 लाख रुपए लगेंगे। 
 
नरेशी की कहानी सुनकर अमिताभ बचचन काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, नरेशी जी, मैं प्रोटोन थैरेपी का खर्च उठाने की पूरी कोशिश करूंगा। मुझे आपका सहायक बनना है और शो से आप जो भी राशि जीतेंगी वो आपकी होगी। इलाज के लिए बेफ्रिक रहिए। बड़ी हिम्मत होनी चाहिए एक महिला में सार्वजनिक रूप से ये बात करने के लिए। 
 
नरेशी मीना बेहद उत्साही हैं, जिसने अपने समुदाय की कई लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपने निजी जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ली। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने के बावजूद वह महिला सशक्तिकरण विभाग में पर्यवेक्षक के रूप में दृढ़ संकल्पित हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों को उनके लिए उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए सशक्त बनाया जा सके। केबीसी पर अपने नेक काम को साझा करके नरेशी इन कार्यक्रमों की पहुँच को बढ़ाना चाहती हैं, ताकि अधिक से अधिक महिलाएँ इनका लाभ उठा सकें।