शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shraddha kapoor breaks silence on not working with salman shahrukh and aamir khan
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (12:13 IST)

श्रद्धा कपूर ने क्यों नहीं किया सलमान, शाहरुख और आमिर खान संग काम? बताई वजह

Why did Shraddha Kapoor not work with Khan Timurti
Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को लेकर छाई हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इतना ही नहीं 'स्त्री 2' की रिलीज के बाद श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। 
 
श्रद्धा कपूर ने अपने करियर में कई एक्टर्स संग काम किया है। लेकिन उन्होंने अब तक सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के काम नहीं किया है। हाल ही में श्रद्धा ने खान तिमूर्ति संग काम नहीं करने की वजह बताई है।
 
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में श्रद्धा कपूर ने बताया कि उन्हें अभी तक बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सलमान, शाहरुख और आमिर खान के साथ फिल्में तो ऑफर की गई लेकिन किसी वजह से वह इन दिनों में से किसी के साथ भी काम नहीं कर पाईं।
 
श्रद्धा कपूर ने कहा, कई बार आपको एक फिल्म ऑफर की जाती है, लेकिन अगर आपको लगता है कि किरदार उतना रोमांचक नहीं है या वह किरदार आपके अंदर के कलाकार को चुनौती नहीं देता है तो आप उस किरदार को छोड़ देते हैं। मैं काम के बारे में बहुत स्पष्ट हूं जिसे मैं चुनती हूं।
 
श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं, अच्छी कहानियों वाली दिलचस्प फिल्में बनाना चाहती हूं, अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूं और अच्छा काम करना चाहती हूं। यदि इन सबका मतलब अच्छे अभिनेताओं या बड़े सितारों के साथ काम करने का अवसर है, तो मुझे इसके लिए हां कहने में खुशी होगी।
ये भी पढ़ें
कांतारा चैप्टर 1 के लिए जमकर तैयारी कर रहे ऋषभ शेट्टी, कालारीपायट्टू की ले रहे ट्रेनिंग