गुरुवार, 22 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rishab shetty learned traditional martial art kalaripayattu for kantara chapter 1
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (12:56 IST)

कांतारा चैप्टर 1 के लिए जमकर तैयारी कर रहे ऋषभ शेट्टी, कालारीपायट्टू की ले रहे ट्रेनिंग

rishab shetty learned traditional martial art kalaripayattu for kantara chapter 1 - rishab shetty learned traditional martial art kalaripayattu for kantara chapter 1
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी इंडस्ट्री के सबसे डेडीकेटेड एक्टर्स में से एक हैं, और उन्होंने 'कंतारा' में अपनी एक्टिंग स्किल को सभी के सामने पेश किया है। फिल्म एक बहुत बड़ी हिट बनकर सामने आई और ऋषभ शेट्टी को इसके लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। बता दें कि एक्टर ने दुनिया को अपनी फिल्म के जरिए भारत के हार्टलैंड की एक कमाल की कहानी दिखाई। 
 
फिल्म 'कांतारा' में ऋषभ शेट्टी का समर्पण साफ देखने मिला था, और अब वह अपनी अगली फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में इस लेवल को और भी ऊपर उठाने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए वह कालारीपायट्टू सीख रहे हैं।
 
ऋषभ ने अपने सोशल मीडिया पर कालारीपायट्टू ट्रेनिंग सेशन की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह कलारीपयट्टू का अभ्यास करते दिख रहे हैं। उन्होंने काला बरगद पहना हुआ है, मैरून रंग का दुपट्टा बांध रखा है, बालों का जूड़ा बनाया हुआ है और तलवार और ढाल पकड़ रखी है।
 
'कांतारा' में ऋषभ ने कंबाला रेस सीक्वेंस को खुद से ही परफॉर्म किया था। ऐसे में अब, वह कालारीपायट्टू सीख रहे हैं, जो असल में उनके द्वारा अपने दर्शकों के लिए कुछ नया लाने के लिए उनके समर्पण और जुनून को दिखाता है। बता दें कि दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे साइंटिफिक मार्शल आर्ट में से एक मानी जाने वाली कालारीपायट्टू की उत्पत्ति केरल में हुई थी।
ये भी पढ़ें
Call Me Bae Trailer : कमाल के डायलॉग्स से लेकर मजेदार चुटकुलों तक, प्राइम वीडियो का नया सीरीज है धमाल!