मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah sharad sankla aka abdul missing from gokudham society
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (10:52 IST)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : गोकुलधाम सोसाइटी से अचानक गायब हुआ अब्दुल, क्या शरद सांकला ने भी छोड़ा शो?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। हालांकि कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं और उनकी जगह नए एक्टर्स की एंट्री भी हुई है। 
 
हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने इस शो को छोड़ा है। वह शो की शुरुआत से इससे जुड़े हुए थे। अब एक और कलाकार के तारक मेहता शो छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड़ में अब्दुल (शरद सांकला) अचानक गायब हो गए हैं।
 
पूरी गोकुलधाम सोसाइटी अब्दुल को लेकर परेशान नजर आ रही है। पूरी सोसाइटी अब्दुल को ढूंढने में लगी हुई है। शो में अब्दुल के गायब होने के बाद यह कयास लगाने शुरू हो गए हैं कि शरद सांकला ने भी शो छोड़ दिया है।
 
दरअसल, इससे पहले गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह जब शो से बाहर हुए थे उस समय भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया था कि वह बाहर गया और लापता हो गया था। इसके बाद शो में नए गोली की एंट्री हुई थी। अब यह तो आने वाले एपिसोड़ में ही पता चलेगा कि शरद सांकला शो का हिस्सा है या नहीं।
ये भी पढ़ें
फिल्म क्रू का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन जी सिनेमा पर होगी टेलीकास्ट