गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Manoj Bajpayee sells his luxury apartment in Mumbai worth Rs 9 crores
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (15:45 IST)

मनोज बाजपेयी ने बेचा अपना आलीशान अपार्टमेंट, 2013 में इतने करोड़ में खरीदा था

Manoj Bajpayee sells his luxury apartment in Mumbai worth Rs 9 crores - Manoj Bajpayee sells his luxury apartment in Mumbai worth Rs 9 crores
Manoj Bajpayee : बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में फिल्म 'गुलमोहर' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड (स्पेशल मेंशन) जीता है। मनोज बाजपेयी अपने करियर में 100 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है। 
 
वहीं अब खबर आ रही है कि मनोज बाजपेयी ने अपना एक आलीशान अपार्टमेंट 9 करोड़ रुपए में बेच दिया है। दक्षिण मुंबई के पॉश महालक्ष्मी इलाके में स्थित यह अपार्टमेंट मनोज बाजपेयी ने साल 2013 में अपनी पत्नी शबाना बाजपेयी के साथ खरीदा था।
 
बताया जाता है कि 2013 में इस अपार्टमेंट की कीमत 6.4 करोड़ रुपए थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार मनोज बाजपेयी ने तब 54 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी देकर यह घर खरीदा था। इस घर की रजिस्‍ट्री इसी साल अगस्त महीने में हुई थी।
 
महालक्ष्मी टावर में मौजूद इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1247 स्‍क्‍वायर फीट है। मनोज बाजपेयी फिलहाल, अपनी पत्नी और बेटी के साथ अंधेरी के लोखंडवाला में रहते हैं। मनोज बाजपेयी कमर्शियल रियल एस्टेट में भी निवेश कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल ओशिवारा में चार ऑफिस स्पेस के लिए 32 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 
ये भी पढ़ें
कल्कि 2898 AD के निर्देशक नाग अश्विन ने शेयर किया अमिताभ बच्चन संग काम करने का अनुभव