कौन बनेगा करोड़पति 12 : 1 करोड़ के सवाल पर अटकीं कंटेस्टेंट छवि कुमार, क्या आप जानते हैं जवाब?
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' का लेटेस्ट एपिसोड़ काफी रोमांचक रहा। हॉटसीट पर एक एयरफोर्स विंग कमांडर की पत्नी छवि कुमार बैठी थीं। उन्होंने जिस समझदारी और सूझबूझ के साथ बिना लाइफलाइन के 13वें सवाल तक का गेम खेला, उसने होस्ट अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया।
इस सीजन में छवि कुमार पहली ऐसी कंटेस्टेंट बनीं जिनके सामने 1 करोड़ का प्रश्न रखा गया। हालांकि, छवि इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने 50 लाख रुपए की रकम लेकर गेम क्विट कर लिया।
अमिताभ बच्चन ने छवि से एक करोड़ रुपए के लिए जो सवाल पूछा वो एस्ट्रोनॉमी के बारे में था। वो सवाल ये था...
2024 तक पहली महिला और अगले पुरुष को चन्द्रमा पर उतारने के लिए अमेरिका अंतरिक्ष कार्यक्रम का नाम किस यूनानी देवी के नाम पर रखा गया है?
A. रिया
B. नेमेसिस
C. एफ्रोडाइट
D. अर्टेमिस
छवि ने इस सवाल का जवाब देने से पहले काफी देर तक सोचा। इसके बाद उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला किया। छवि ऑप्शन ए और ऑप्शन डी के बारे में कयास लगा रही थीं, लेकिन उनका ज्यादा स्ट्रॉन्ग गेस रिया के बारे में था। हालांकि, कंटेस्टेंट ने रिस्क नहीं लेते हुए खेल को छोड़ने का फैसला किया। छवि ने खेल छोड़ते समय ऑप्शन ए यानी रिया पर लॉक किया।
हालांकि, कंटेस्टेंट का ये विकल्प गलत था और छवि बाल-बाल बच गईं। इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन डी यानि अर्टेमिस। छवि के सेट से जाने से पहले अमिताभ बच्चन ने उनसे अपील की कि वह मीठा खाना शुरू कर दें।