शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Adarsh Gourav Steals the Show in Rajkummar Rao-Priyanka Chopra Starrer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (18:50 IST)

The White Tiger Trailer: डेब्यूटेंट आदर्श गौरव की एक्टिंग के सामने फीके पड़े प्रियंका और राजकुमार

The White Tiger Trailer: डेब्यूटेंट आदर्श गौरव की एक्टिंग के सामने फीके पड़े प्रियंका और राजकुमार - Adarsh Gourav Steals the Show in Rajkummar Rao-Priyanka Chopra Starrer
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ये फिल्म द न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलर बुक ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित है। अरविंद अडिगा की इस बुक ने 40वां बुकर प्राइज़ जीता था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ राजकुमार राव और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में हैं। आदर्श की यह पहली फिल्म है।

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव एक एनआरआई कपल हैं और आदर्श गौरव उनके ड्राइवर बने हैं। कहानी में अमीरी और गरीबी का फासला काफी आसानी से देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और डेब्यूटेंट आदर्श गौरव, राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा पर भी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म में न केवल आदर्श गौरव की एक्टिंग बल्कि उनके डायलॉग्स भी काफी जबरदस्त हैं। ट्रेलर देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक ट्रेलर शेयर करके बताया कि फिल्म दिसम्बर में कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। उसके बाद 22 जनवरी को 2021 को नेटफ्लिक्स पर आएगी।



एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले फिल्म के फोटो शेयर किए थे और बताया था कि फिल्म में उनके किरदार का नाम पिंकी मैडम है, जो अमेरिका में प्रवासी हैं। वो अपने पति के साथ भारत आती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

In #TheWhiteTiger, I play the role of Pinky madam, who is a first generation immigrant in the US. She is in India with her husband, who is travelling for business. And then... life changes! Pinky madam is such a specific character, to play her unravelling in the story was such a joy. This is a story that needs to be told and it comes alive with its characters so compellingly in Ramin’s hands. The White Tiger, coming soon to Netflix globally. - @khamkhaphotoartist @netflixfilm   @netflixqueue   @netflix_in   @gouravadarsh   @rajkummar_rao   @vjymaurya @maheshmanjrekar @mukul.deora   @Ava   @purplepebblepictures    @tessjosephcasting @tessjoseph19 @srishtibehlarya #AravindAdiga

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on



फिल्म को रामिन बहरानी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में महेश मांजरेकर भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कबीरा काढ़ा पीजिए : प्राचीन काल में कोरोना आता तो बनते ऐसे रोचक दोहे