बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में सात फेरे लेंगे। इनकी शादी की तैयारी जोरों से चल रही है।
बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे जो 9 दिसंबर तक चलेंगे। कैट-विक्की की शादी में वेन्य, मेन्यू से लेकर वेडिंग आउटफिट भी बेहद खास होने वाले हैं। खबरों के अनुसार कैटरीना अपनी शादी में बेहद कीमती फुटवियर पहनने वाली हैं।

बताया जा रहा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भव्य मंडप में साथ फेरे लेंगे। होटल सिक्स सेंस के अंदर रजवाड़ा स्टाइल में मंडप को तैयार किया जा रहा है।