शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan and ranveer singh dance on atrangi re song chaka chak video goes viral
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 5 दिसंबर 2021 (14:35 IST)

सारा अली खान ने रणवीर सिंह के साथ किया 'चका चक' डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं। सारा इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'चका चक' रिलीज हुआ है। फिल्म प्रमोशन के दौरान सारा जमकर इस गाने पर डांस कर रही हैं।

 
सारा अली खान कई सेलेब्स के साथ इस डांस पर परफॉर्म कर रही हैं और इसके वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। सारा अली खान ने अब इस गाने पर रणवीर सिंह के साथ डांस किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
वीडियो में सारा अली खान 'चका चक' गाने पर रणवीर सिंह के साथ बेहतरीन डांस करती दिख रही हैं। सारा अली खान ग्रीन, गोल्डन और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाला सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं रणवीर सिंह व्हाइट पैंट, बेज शर्ट और ब्राउन लेदर जैकेट पहने दिख रही हैं। 
 
वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'सुपर डुपर अल्ट्रा कूल रणवीर सिंह। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह आखिर किंग क्यों हैं। इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आपके साथ डांस करना मैं हमेशा मिस करती हूं।' साला अली खान और रणवीर सिंह के फैंस को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। 
 
बता दें कि फिल्म अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। इस फिल्म के गाने इरशान कामिल ने लिखे हैं जब‍कि इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। यह फिल्म 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
शादी के लिए कैटरीना कैफ ने बनवाए खास फुटवियर!