सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kasautii zindagii kay prerna aka erica fernandes hot pink bikini photo viral
Written By

खुले आसमान के नीचे एरिका फर्नांडीस ने लिया शॉवर, बोल्ड तस्वीर हो रही वायरल

खुले आसमान के नीचे एरिका फर्नांडीस ने लिया शॉवर, बोल्ड तस्वीर हो रही वायरल - kasautii zindagii kay prerna aka erica fernandes hot pink bikini photo viral
टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा के किरदार में अपनी मासूमियत से करोड़ो दिलों पर राज करने वाली एरिका फर्नांडीस सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस से तहलका मचाती रहती हैं। एरिका इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही है। जहां से वो लगातार अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।


हाल ही में एरिका ने पिंक कलर की बिकिनी पहने तस्वीर शेयर की है। एरिका खुले आसमान के नीचे शॉवर लेती नजर आ रही है। एरिका की यह तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Photo : Instagram
तस्वीर को शेयर करते हुए एरिका ने कैप्शन में लिखा, 'नेगेटिविटी को बहा दो और एक नया सुंदर दिन लाएं।' टीवी की संस्कारी बहू का ऐसा अंदाज वाकई तारीफे-ए-काबिल है। उनकी इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
 
इस तस्वीर में एरिका बेहद लंबी नजर आ रही हैं। जिसकी वजह से उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, जिराफ जैसी लग रही हो। एक दूसरे ने लिखा, बॉडी में कुछ है भी, खाना खाओ। एक और लिखा- गंदी हड्डी लग रही हो।
 
एरिका की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने मालदीव वेकेशन से रेड बिकिनी पहने अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की थी।
 
हाल ही में एरिका के यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइब पूरे हुए है। कसौटी जिंदगी की 2 के बारे में बात करें तो शो में दो महीने पहले करण सिंह ग्रोवर की 'मिस्टर बजाज' के रूप में एंट्री हुई थी। प्रेरणा और मिस्टर बजाज की शादी ने शो की कहानी को एक प्रमुख मोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव का निधन, मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस