बॉलीवुड के दिग्गज अभिेनेत्रियां वहीदा रहमान और आशा पारेख हाल ही में एक सिंगिंग रिएलिटी शो में पहुंची थीं। इस दौरान आशा के को-एक्टर रहे धर्मेंद्र की एक वीडियो क्लिप दिखाई गई। वीडियो में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए धर्मेंद्र ने फिल्म 'आए दिन बहार के' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया।
धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने आशा पारेख के लिए शराब छोड़ दी थी। वह आशा पारेख को 'जुबली पारेख' कहते थे, क्योंकि उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती थी। साल 1966 में उन्हें एक्ट्रेस के साथ आए दिन बहार के फिल्म में काम करने का मौका मिला था।
धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने आशा पारेख के लिए शराब छोड़ दी थी। वह आशा पारेख को 'जुबली पारेख' कहते थे, क्योंकि उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती थी। साल 1966 में उन्हें एक्ट्रेस के साथ आए दिन बहार के फिल्म में काम करने का मौका मिला था।

Photo : Facebook
धर्मेंद्र ने बताया कि आशा पारेख के कहने पर उन्होंने शराब छोड़ दी थी। जिसके बाद वह अच्छे दोस्त बन गए। उन्होंने कहा कि हम एक परिवार की तरह रहने लगे और आज भी हमारे रिश्ते वैसे ही हैं। वो दिन बहुत कमाल के थे। ऐसी पुरानी यादें मुझे कभी-कभी दुखी भी कर देती हैं लेकिन इन्हें याद करके मन को शांति भी मिलती है।

Photo : Facebook
फिर वो मुझे देखते क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि अगर उन्होंने शराब को हाथ लगाया तो मैं सेट छोड़कर चली जाऊंगी। ये दो-तीन दिनों तक चलता रहा, लेकिन उन्होंने मेरी खातिर शराब को हाथ तक नहीं लगाया।