मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. How Bobby Deol got the film Animal

बॉबी देओल को एक एक्सप्रेशन के कारण मिली थी फिल्म एनिमल

बॉबी देओल
असफलता से जूझ रहे बॉबी देओल के लिए फिल्म एनिमल ताजी हवा का झोंका लाई और उनके करियर में फिर बहार आ गई। भले ही 'एनिमल' में उनका रोल छोटा था, लेकिन दर्शकों के दिलों-दिमाग छा गया। इस मूवी के बाद बॉबी को कई फिल्में विलेन के रूप में ऑफर हुईं। 
 
बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके एक फोटो में एक एक्सप्रेशन एनिमल के निर्देशक संदीप रेडी वांगा को पसंद आया और उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई। 
 
बॉबी के अनुसार उन्हें एक मैसेज आया जो निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने भेजा था। मैसेज में संदीप ने अपना परिचय दिया और कहा कि वे मिलना चाहते हैं। 
 
बॉबी को आश्चर्य हुआ कि क्या ये संदीप रेड्डी वांगा ही है? बॉबी ने तुरंत कॉल कर संदीप से बात कर मीटिंग अरेंज की। 
 
मीटिंग में संदीप अपने साथ बॉबी का एक फोटो लेकर आए। यह फोटो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का था। संदीप ने बॉबी से कहा कि इस फोटो में आपका एक्सप्रेशन मुझे बहुत पसंद आया इसलिए मैं आपको फिल्म में लेना चाहता हूं। 
 
इस तरह से बॉबी को फिल्म मिल गई और एनिमल की सफलता के बाद बॉबी को सफलता की चाबी फिर मिल गई। 
ये भी पढ़ें
जब शॉर्ट ड्रेस पहन सीएम के सामने पहुंचीं श्रिया सरन, मांगनी पड़ी माफी