गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. ajay devgn is a fabulous cook says kajol
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (13:41 IST)

अजय देवगन दरवाजा बंद कर करते हैं ये काम: काजोल का खुलासा

अजय देवगन दरवाजा बंद कर करते हैं ये काम: काजोल का खुलासा - ajay devgn is a fabulous cook says kajol
काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन जोड़ी बेहद पसंद की जाती है। एक शो में अजय के बारे में काजोल ने कुछ चुनिंदा जानकारियां दी। उन्होंने खुलासा किया कि उनके पति अजय देवगन एक बेहतरीन कुक हैं। 
 
जब शो में काजोल से अजय के खाना पकाने के टैलेंट और उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, सुनने में अविश्वसनीय लगता है, लेकिन अजय को खाना बनाना बहुत पसंद है। 
 
काजोल ने कहा, हम अक्सर कहते हैं कि कुछ लोगों के हाथ में स्वाद होता है, अजय उन कुक्स में से एक हैं, जो जिस भी डिश को बनाते हैं वह टेस्टी ही बनती है। खाना पकाने में अजय को बहुत मज़ा आता है और जब वह खाना बना रहे होते हैं, तो वह किचन का दरवाजा बंद कर देते हैं। 

 
एक्ट्रेस ने कहा, यहां तक ​​कि अजय जो खाना बना रहे होते हैं, उसकी रेसिपी तक शेयर नहीं करते हैं। वह अक्सर अमेजिंग खिचड़ी बनाते हैं। यही उनकी खासियत है।
 
वैसे जिनको भी अजय के हाथों से बनाए गए पकवानों को खाने का अवसर मिला है वे कहते हैं कि वाकई में अजय के हाथों में जादू है और वे बेहतरीन खाना पकाते हैं। 
ये भी पढ़ें
Maidaan Preview: अजय देवगन की मैदान एक बॉयोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा, जानिए फिल्म से जुड़ी हर डिटेल