मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryans bhool bhulaiya 2 shooting stopped reason of tabbu
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (11:26 IST)

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' पर लटकी तलवार, तब्बू बनीं वजह!

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' पर लटकी तलवार, तब्बू बनीं वजह! - kartik aaryans bhool bhulaiya 2 shooting stopped reason of tabbu
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 'भूल भुलैया 2' कार्तिक के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उनकी यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है।

 
खबरों के मुताबिक, कोरोनावायरस के कारण एक्ट्रेस तब्बू ने फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से मना कर दिया है। लॉकडाउन के बाद कई प्रोजेक्ट पर तेजी काम शुरू हो चुका है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' के निर्देशक अनीस बज्मी भी इस फिल्म को पूरा करना चाहते थे।
 
हालांकि, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है और इस प्रोजेक्ट को अभिनेत्री तब्बू की अनुपलब्धता के कारण रोकना पड़ा है। फिल्म की शूटिंग को पिछले साल भी कोरोनावायरस के कारण बंद करना पड़ा था।
 
फिल्म 'भूल भुलैया 2' में तब्बू महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। कोरोना महामारी के कारण उन्होंने शूटिंग शुरू करने में अपनी असमर्थता जताई है। बताया जा रहा है कि तब्बू को रिप्लेस करने का कोई इरादा नहीं है और फिल्म के निर्देशक उनका इंतजार करने के लिए तैयार हैं।
 
अब देखना है कि तब्बू कब इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए अपनी हामी भरती हैं। तब्बू के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' का दूसरा भाग होगी। इस फिल्म की कहानी पहले भाग से बिल्कुल अलग और दिलचस्प होगी।
ये भी पढ़ें
'लूप लपेटा' का फर्स्ट लुक आया सामने, टॉयलेट में बैठी दिखीं तापसी पन्नू