• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Abhay Deol, Dev D, Anurag Kashyap
Written By

अभय देओल रातभर जागकर और खूब शराब पीकर करते थे शूटिंग

अभय देओल रातभर जागकर और खूब शराब पीकर करते थे शूटिंग - Abhay Deol, Dev D, Anurag Kashyap
अभय देओल के लिए फिल्म 'देव डी' बेहद खास है। इस फिल्म की सफलता से उन्होंने सभी का ध्यान खींचा। साथ ही अनुराग कश्यप के साथ उनकी फिल्म करने की इच्छा भी पूरी हुई। ‘देव डी’ के लिए अभय ने अभिनय में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी और निर्देशक अनुराग कश्यप की सारी बातें मानी थी। 
 
आमतौर पर निर्देशक अपने कलाकारों से रात को जल्दी सोने को कहते हैं ताकि सुबह उनके चेहरे पर ताजगी दिखाई दे, लेकिन अनुराग कश्यप को अभय का ताजगी वाला लुक नहीं चाहिए था। 
 
‘देव डी’ में अभय को शराब और ड्रग्स लेने वाला दिखाया गया है। यह बात अभय के चेहरे पर नजर आए, इसलिए अभय को एक महीने तक शेविंग नहीं करने दी। 
 
यही नहीं अभय को देर रात तक जागने और खूब शराब पीने को कहा गया ताकि उनका चेहरा सूजा हुआ लगे। उनकी आँखों में नींद हो। अभय अपने दोस्तों के साथ रात भर समय बिताते थे और सुबह सीधे ‘देव डी’ के सेट पर पहुँचते थे। कई बार तो अभय को ब्रश भी नहीं करने दिया गया। 
 
अभय ने अनुराग की हर बात का पालन किया, लेकिन उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने पन्द्रह दिन एक आश्रम में बिताए और ध्यान किया।
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' पर लटकी तलवार, तब्बू बनीं वजह!