शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Aishwarya Rai, Maniratnam, Ravan
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (14:27 IST)

जब ऐश्वर्या राय और मणिरत्नम में हो गई थी तनातनी, रुक गई थी शूटिंग

जब ऐश्वर्या राय और मणिरत्नम में हो गई थी तनातनी, रुक गई थी शूटिंग - Aishwarya Rai, Maniratnam, Ravan
निर्देशक फिल्म का कप्तान होता है और उसका कहना सभी को मानना पड़ता है। हालाँकि छोटे-मोटे निर्देशक पर बड़े कलाकार हावी हो जाते हैं, लेकिन मणिरत्नम जैसा निर्देशक हो, तो सुपरस्टार्स को भी उनका कहना मानना पड़ता है। ‘रावण’ के सेट पर फिल्म की नायिका ऐश्वर्या राय ने मणि का भी कहना नहीं माना, मणि नामी निर्देशक हैं तो वे नामी अभिनेत्री। 
 
‘रावण’ की कहानी में इंटरवल के बाद ऐसा मोड़ आता है कि मणिरत्नम को लगा कि ऐश्वर्या को बिना मेकअप के दिखाया जाना जरूरी है। मणिरत्नम ने ऐश्वर्या को कहा कि उन्हें मेकअप करने की जरूरत नहीं है और उन पर बिना मेकअप के ही शॉट फिल्माया जाएगा। 


 
जब शॉट लेने की तैयारियाँ हो गई और ऐश्वर्या आईं तो मणि ये देखकर हैरान रह गए कि वे थोड़ा-सा मेकअप करके आई थीं। मणि ने ऐश को फिर समझाया कि उन्हें बिना मेकअप वाला चेहरा चाहिए। जवाब में ऐश ने कहा कि उन्होंने थोड़ा-सा ही मेकअप किया है और इसमें कोई समस्या नहीं होना चाहिए। 
 
मणि ने ऐश को कहा कि वे चेहरा धोकर आएं, लेकिन ऐश टस से मस नहीं हुईं। मणिरत्नम की बात मानने से ऐश ने इंकार कर दिया। ऐश और मणि दोनों ही झुकने के लिए तैयार नहीं थे और शूटिंग रुकी रही। शायद ऐश्वर्या को डर था कि बिना मेकअप में उम्र के निशान उनके चेहरे पर दिखाई देंगे, जिन्हें वे मेकअप के सहारे छिपा लेंगी इसलिए उन्होंने मणि की बात मानने से इंकार कर दिया था। आखिर मणिरत्नम को ऐश्वर्या के कम मेकअप के साथ ही शूटिंग करना पड़ी।