जब ऐश्वर्या राय और मणिरत्नम में हो गई थी तनातनी, रुक गई थी शूटिंग
निर्देशक फिल्म का कप्तान होता है और उसका कहना सभी को मानना पड़ता है। हालाँकि छोटे-मोटे निर्देशक पर बड़े कलाकार हावी हो जाते हैं, लेकिन मणिरत्नम जैसा निर्देशक हो, तो सुपरस्टार्स को भी उनका कहना मानना पड़ता है। रावण के सेट पर फिल्म की नायिका ऐश्वर्या राय ने मणि का भी कहना नहीं माना, मणि नामी निर्देशक हैं तो वे नामी अभिनेत्री।
रावण की कहानी में इंटरवल के बाद ऐसा मोड़ आता है कि मणिरत्नम को लगा कि ऐश्वर्या को बिना मेकअप के दिखाया जाना जरूरी है। मणिरत्नम ने ऐश्वर्या को कहा कि उन्हें मेकअप करने की जरूरत नहीं है और उन पर बिना मेकअप के ही शॉट फिल्माया जाएगा।
जब शॉट लेने की तैयारियाँ हो गई और ऐश्वर्या आईं तो मणि ये देखकर हैरान रह गए कि वे थोड़ा-सा मेकअप करके आई थीं। मणि ने ऐश को फिर समझाया कि उन्हें बिना मेकअप वाला चेहरा चाहिए। जवाब में ऐश ने कहा कि उन्होंने थोड़ा-सा ही मेकअप किया है और इसमें कोई समस्या नहीं होना चाहिए।
मणि ने ऐश को कहा कि वे चेहरा धोकर आएं, लेकिन ऐश टस से मस नहीं हुईं। मणिरत्नम की बात मानने से ऐश ने इंकार कर दिया। ऐश और मणि दोनों ही झुकने के लिए तैयार नहीं थे और शूटिंग रुकी रही। शायद ऐश्वर्या को डर था कि बिना मेकअप में उम्र के निशान उनके चेहरे पर दिखाई देंगे, जिन्हें वे मेकअप के सहारे छिपा लेंगी इसलिए उन्होंने मणि की बात मानने से इंकार कर दिया था। आखिर मणिरत्नम को ऐश्वर्या के कम मेकअप के साथ ही शूटिंग करना पड़ी।