बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kartik Aaryan, Shraddha Kapoor, Satyanarayan Ki Katha
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 जून 2021 (13:10 IST)

सत्यनारायण की कथा में कार्तिक की हीरोइन हो गई फाइनल!

कार्तिक आर्यन
साजिद नाडियाडवाला ने कुछ दिन पहले म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सत्यनारायण की कथा को बनाने का ऐलान किया था, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। कार्तिक के अलावा किसी भी अन्य कलाकार का नाम घोषित नहीं किया गया। सभी जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस फिल्म में कार्तिक की हीरोइन कौन होगी? तो आइए बताते हैं कि बॉलीवुड खबरचियों ने हमें इस बारे में क्या बताया।


 
एक सूत्र ने कहा "साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का ऑफर सबसे पहले श्रद्धा कपूर को दिया है। स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद आई है और वह फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गई हैं। आने वाले दिनों में इस बात की घोषणा होगी। 

 
श्रद्धा और कार्तिक पहली बार साथ काम करेंगे। उनकी जोड़ी में ताजगी नजर आएगी। हालांकि यह मुख्य रूप से कार्तिक की कहानी है, लेकिन श्रद्धा का रोल भी कम महत्वपूर्ण नहीं है।‘’ 
 
श्रद्धा और कार्तिक को साथ में पहली बार लाने की कोशिश निर्माता दिनेश विजन ने की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। एक और फिल्म का ऑफर दोनों को मिला था, तब भी बात नहीं बनी थी। शायद इस बार यह जोड़ी जम जाए। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, जान से मारने की दी धमकी