शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangna Ranaut, Emergency, Indira Gandhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जून 2021 (18:11 IST)

कंगना रनौट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कई पूर्व प्रधामंत्रियों के किरदार आएंगे नजर

कंगना रनौट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कई पूर्व प्रधामंत्रियों के किरदार आएंगे नजर - Kangna Ranaut, Emergency, Indira Gandhi
कंगना रनौत ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह एक फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। अब वे यह करने जा रही हैं। कंगना रनौत ने कैरेक्टर में ढलने के लिए बॉडी और फेस स्कैन के साथ फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही यह खुलासा भी किया है कि वह इमरजेंसी नामक फिल्म का निर्देशन करेंगी। इसके पहले वे मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का डायरेक्शन कर चुकी हैं।

  • डायरेक्शन भी करेंगी कंगना 
कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर हैं। वहीं उन्होंने लिखा-  "एक साल से अधिक समय तक ‘इमरजेंसी’ पर काम करने के बाद, निर्देशक की कैप पहनने के लिए खुशी-खुशी तैयार हूं क्योंकि मुझे लगा कि कोई भी इसे मुझसे बेहतर निर्देशित नहीं कर सकता है। भले ही मुझे एक्टिंग के कुछ काम छोड़ना पड़े। शानदार लेखक रितेश शाह के साथ सहयोग करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। यह एक जबरदस्त यात्रा शुरू होने जा रही है।"
  • इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं 
इससे पहले एक बयान में कंगना ने कहा था, 'यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। यह एक ग्रैंड पीरियड फिल्म है। यह एक राजनीतिक नाटक है जो मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में मदद करेगा।” पीरियड फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर रखा जाएगा, और इसमें संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, और लाल बहादुर शास्त्री के किरदारों के लिए भी कलाकारों का चयन किया जाएगा। 
 
इस मूवी को रितेश शाह लिखेंगे। रितेश ने पिंक, कहानी, कहानी 2, जैसी फिल्में लिखी हैं। उन्होंने कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ भी लिखी है।
ये भी पढ़ें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका के जज्बे को सलाम, कैंसर होने पर भी नहीं मानी हार और की शूटिंग