मंगलवार, 27 जनवरी 2026
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sana Sayyad, Marriage, Imaad
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जून 2021 (12:05 IST)

एक्ट्रेस सना सैय्यद 25 जून को करेंगी शादी, हल्दी और मेहंदी की रस्में पूरी

सना सैय्यद
टीवी एक्ट्रेस सना सैय्यद 25 जून को के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस मौके पर नजदीकी दोस्त इमाद शम्सी और रिश्तेदार मौजूद रहेंगे। 23 जून को मेहंदी सेरेमनी मुंबई में हुई जिसमें न्यारा बनर्जी, नेहा अधविक महाजन सहित कई दोस्त शामिल हुए। 
 
वैसे सना और इमाद की शादी की रस्में 22 जून से ही शुरू हो चुकी है। पहले हल्दी सेरेमनी हुई और फिर मेहंदी की बारी आई। 
 
गौरतलब है कि सना और इमाद एक ही कॉलेज में थे। दोस्तों का कॉमन ग्रुप था और दोनों की जान-पहचान 8 साल पुरानी है। व्यस्त रहने के कारण दोनों ने शादी की बात नहीं सोची थी। 
 
25 जून को शादी होगी जिसमें बहुत नजदीकी लोग ही शामिल हैं। शादी के बाद इमाद के घर वलीमा पार्टी का आयोजन होगा। सना अपनी शादी को लेकर बेहद खुश हैं। 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद बेच रहे हैं अंडे-ब्रेड, साइकल पर सुपरमार्केट