शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Mithun Chakraborty, Sridevi, Marriage, Bollywood
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जून 2020 (12:30 IST)

क्या श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती से की थी शादी!

क्या श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती से की थी शादी! - Mithun Chakraborty, Sridevi, Marriage, Bollywood
एक दौर ऐसा भी था जब श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती बेहद नजदीक आ गए थे। इससे मिथुन की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ गया था।
 
मिथुन और श्रीदेवी ने हालांकि न इसकी पुष्टि की और न ही खंडन, लेकिन तब गॉसिप की ऐसी आंधी चली थी कि इस बात को सच माना गया था। 
 
मिथुन और श्रीदेवी 'जाग उठा इंसान' में साथ काम कर रहे थे और इसी बीच दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए। योगिता बाली, मिथुन की पत्नी है ये बात उस वक्त श्रीदेवी अच्छी तरह से जानती थी।

 
श्रीदेवी चाहती थी कि मिथुन अपनी पत्नी को तलाक दे और इसी शर्त पर दोनों ने एक मंदिर में गुपचुप विवाह कर लिया। 
 
जब यह बात योगिता के कानों तक पहुंची तो बताया जाता है कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। इससे मिथुन विचलित हो गए और योगिता को छोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाए। 
 
श्रीदेवी को यह बात पता चली तो वे नाराज हो गईं और उन्होंने तथाकथित 'गुपचुप विवाह' को रद्द कर दिया। दोनों इस कांड के बाद भी कुछ फिल्मों में नजर आए क्योंकि वे पहले से ही उन फिल्मों के लिए हां कह चुके थे।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की खबर सुन महेंद्र सिंह धोनी कुछ बोल ही नहीं पाए