मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood sells bread and eggs on bicycle
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जून 2021 (13:27 IST)

सोनू सूद बेच रहे हैं अंडे-ब्रेड, साइकल पर सुपरमार्केट

सोनू सूद
लोगों की मदद करने के साथ-साथ सोनू सूद सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करते रहते हैं। कभी वे ढाबा खोल लेते हैं तो कभी चाकू-छूरी की धार तेज करते नजर आते हैं। 
 
 
अब सोनू ने एक वीडियो डाला है जिसमें वे ब्रेड और अंडे बेचने की बात करते नजर आ रहे हैं। इसे उन्होंने सोनू सूद की सुपरमार्केट नाम दिया है। एक साइकल पर उन्होंने बहुत सारा सामान लाद रखा है। कई झोले टंगे हैं जिनमें ब्रेड है। पीछे अंडे की कैरेट है। 
 
सोनू इसे सुपर मार्केट कहते हैं और अंडा 6 रुपये और ब्रेड का दाम 40 रुपये बताते हैं। और भी कई सामान उनके झोले में नजर आता है। 
 
कोरोना काल में सोनू सूद मसीहा बन कर उभरे हैं और उन्होंने हजारों लोगों की मदद की है जिसके कारण वे लोकप्रियता में कई दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। 
ये भी पढ़ें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका ने कैंसर का पता चलने के बाद एक विशेष सीक्वेंस की शूटिंग की