रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nattu Kaka, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Ghanshyam Nayak
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जून 2021 (18:21 IST)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका के जज्बे को सलाम, कैंसर होने पर भी नहीं मानी हार और की शूटिंग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लोकप्रिय टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक को कैंसर हो गया था। अप्रैल में गर्दन पर धब्बे मिले थे जिसके बाद 77 वर्षीय अभिनेता ने अपनी कीमोथेरेपी शुरू की। इलाज के बीच वे शो के लिए एक विशेष दृश्य की शूटिंग के लिए दमन भी गए। 
 
पिछले साल घनश्याम के गले में आठ गांठें पाई गई थी। फिर उनकी सर्जरी हुई थी। अब नई गांठें मिलने के बाद उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी शुरू की। अभिनेता को किसी भी तरह से कोई परेशानी या दर्द नहीं हुआ। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
 
घनश्याम के अनुसार वे अब ठीक महसूस कर रहे हैं लेकिन इलाज चल रहा है।  करीब चार महीने बाद वे काम पर वापस गए और पिछले हफ्ते दमन में एक स्पेशल सीन शूट किया और वहां खूब मस्ती की। 
 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बताया गया है कि नट्टू काका अपने गांव में है और वह जेठालाल को फोन करते हैं। इस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए एक दिन के लिए वे गुजरात गए थे। यह एपिसोड अगले दो दिनों में प्रसारित किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन और कैटरीना कैफ ने अब तक साथ क्यों नहीं की फिल्म?