शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn, nandhi, hindi remake
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 जून 2021 (12:56 IST)

अजय देवगन बनाएंगे तेलुगु हिट नंदी का हिंदी रीमेक

अजय देवगन बनाएंगे तेलुगु हिट नंदी का हिंदी रीमेक - ajay devgn, nandhi, hindi remake
अजय देवगन इन दिनों एक्टिंग के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर भी व्यस्त हैं और कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। अजय और वी. वेंकट रमना रेड्डी उर्फ दिल राजू पहली बार एक जबरदस्त कहानी को सामने लाने के लिए साथ आ रहे हैं। दो दिग्गजों ने फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए 2021 की तेलुगु हिट मूवी नंदी के अधिकार हासिल कर लिए हैं। नंदी एक क्राइम कोर्ट रूम ड्रामा है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने एक साथ पसंद कर सफल बनाया था। 
 
निर्माता अजय देवगन कहते हैं, “नंदी एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जो प्रशासन में कुछ खामियों को उजागर करती है। दिल राजू और मैंने ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इस फिल्म का हिंदी में रीमेक बनाने के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है। स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।"
निर्माता दिल राजू ने कहा, "नंदी एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बनी‍ फिल्म है और हम इस कहानी को हिंदी भाषी दर्शकों तक ले जाने के लिए उत्सुक हैं। मैं इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर अजय देवगन के साथ जुड़ कर बहुत खुश हूं। फिल्म के बाकी डिटेल्स जल्दी ही साझा करेंगे।"
 
स्क्रिप्ट फाइनल होते ही कलाकारों का चयन होगा और जल्दी ही इस बारे में घोषणा की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
सत्यनारायण की कथा में कार्तिक की हीरोइन हो गई फाइनल!