शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Payal Rohatgi, arrest, police
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 जून 2021 (14:11 IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, जान से मारने की दी धमकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, जान से मारने की दी धमकी - Payal Rohatgi, arrest, police
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पायल ने अपनी सोसायटी के चेयरमैन से दुर्व्यवहार किया। 
 
पायल पर आरोप है कि उन्होंने चेयरमैन को सोशल मीडिया पर गालियां दी साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। वे मेंबर नहीं होने के बावजूद मीटिंग में घुस गईं और वहां पर उनका विवाद हुआ। 


 
20 जून को सोसायटी की एजीएम मीटिंग थी। वे मीटिंग में शामिल हो गईं। उन्हें बोलने से मना किया तो वे गालियां देने लगी। सोसायटी में बच्चों के खेलने को लेकर भी उन्होंने कई बार झगड़ा किया। 
 
विवादों से पायल का नाता रहा है। इसके पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। धारा 370 पर विवदास्पद बयान दिए थे। मलाला युसूफजाई को अपशब्द कहे थे। शिवाजी महाराज की जाति पर सवाल उठाए थे। उन्हें पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 
ये भी पढ़ें
पायल रोहतगी गिरफ्तार, विवादों से हमेशा रहा है नाता