मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan shocking things about his marriage recently says he will ask his mother for marriage
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (13:57 IST)

शादी से जुड़े सवाल पर कार्तिक आर्यन बोले- मम्मी से पूछना पड़ेगा

शादी से जुड़े सवाल पर कार्तिक आर्यन बोले- मम्मी से पूछना पड़ेगा | kartik aaryan shocking things about his marriage recently says he will ask his mother for marriage
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम अक्सर कई हसिनाओं के साथ जुड़ता रहता है। लेकिन कार्तिक का कहना है कि फिलहाल उनके पास प्यार के लिए कोई वक्त नहीं है, अभी उनका पूरा ध्यान अपने करियर पर है।


एक इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या हाल-फिलहाल में उनकी शादी करने का कोई प्लान है? इस पर कार्तिक ने कहा, 'मुझे यह मम्मी से पूछना पड़ेगा। अभी मैं अपने करियर पर ध्यान लगा रहा हूं।'
 
कार्तिक आर्यन जल्द ही 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगे। यह फिल्म शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों से ही जुड़ी हुई है, जिसकी शुरुआत किसी विवाहित शख्स की जिंदगी में तब होती है जब वह अपनी पत्नी को धोखा देने लगता है।
 
अपनी फिल्म के बारे में कार्तिक ने कहा, हम जल्द ही फिल्म का ट्रेलर जारी करेंगे। कार्तिक और फिल्म में उनके सह-कलाकार भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया है। 
 
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1978 में इसी नाम से आई बी.आर. चोपड़ा की फिल्म पर आधारित है। इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर मुख्य भूमिकाओं में थे।
 
ये भी पढ़ें
Frozen-2 के हिन्दी वर्जन में आवाज देंगी परिणीति और प्रियंका चोपड़ा, 22 नवंबर को होगी रिलीज