कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब भूल भुलैया 2 का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी बार पोस्टपोन हो चुकी है।
अब मेकर्स ने फिल्म 'भूल भुलैया 2' का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में कार्तिक आर्यन के रूह बाबा लुक की झलक रिवील की गई है। टीजर कार्तिक ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। टीजर के साथ कार्तिक ने लिखा, रूह बाबा आ रहे हैं। सावधान मंजूलिका।
टीजर की शुरुआत मंजूलिका की आवाज सुनाई देती है, वह बंगाली भाषा में अपना गाना गुनगुना रही है। मंजूलिका को अभी दिखाया नहीं गया है। इसके बाद भूल भुलैया की शीर्षक धुन बजती है और कार्तिक आर्यन के किरदार की एंट्री होती है। उन्हें रूह बाबा के किरदार में दिखाया गया है। टीजर में राजपाल यादव की झलक भी दिखाई गई है।
गौरतलब है कि भूल भुलैया का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक और राजपाल यादव के साथ संजय मिश्रा, तब्बू और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। भूल भुलैया 2 का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार ने किया है। भूल भुलैया 2, 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।