• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manyata dutt calls sanjay dutt the hero of kgf chapter 2
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (13:02 IST)

केजीएफ चैप्टर 2 : मान्यता दत्त ने पति संजय दत्त के लिए शेयर किया खास संदेश

केजीएफ चैप्टर 2 : मान्यता दत्त ने पति संजय दत्त के लिए शेयर किया खास संदेश | manyata dutt calls sanjay dutt the hero of kgf chapter 2
साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में दर्शक जितना रॉकी भाई को स्क्रीन्स पर देखने के लिए बेकरार है, उतने ही उत्सुक वो संजय दत्त की परफॉर्मेंस के लिए भी हैं, जो यश उर्फ रॉकी के दुश्मन 'अधीरा' के किरदार में हैं।

 
यह फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी एडवांस बुकिंग के चलते चर्चा में आई जिसके साथ ही इंडस्ट्री और ट्रेड के लोगों ने इसे रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित कर दिया था। ऐसे में केजीएफ चैप्टर 2 हर मायने में सबके लिए बेहद खास है। 
 
संजय दत्त के करियर के लिए भी यह एक स्पेशल फिल्म है। क्योंकि एक्टर के कैंसर से जूझने के बाद यह वो पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग उन्होंने सबसे पहले शुरू की। संजय दत्त की पत्नी मान्यता भी अपने पति के लिए बेहद एक्साइटेड है। अब जब वो केजीएफ 2 के साथ स्क्रीन्स पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। 
 
मान्यता दत्त ने पति संजय दत्त के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है। मान्यता दत्त कहती हैं, फिल्म कई मायनों में हमारे लिए खास जर्नी रही है। जिन लोगों ने उन्हें अक्सर गैर-जिम्मेदार, गैर-प्रतिबद्ध और एक बुरे लड़के के रूप में लेबल किया है, उन्हें उनके दृढ़ संकल्प, समर्पण और प्रतिबद्धता को देखने के लिए यह फिल्म देखनी चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, संजू ने इस फिल्म को अपनी जिंदगी के सबसे नाजुक दौर में शूट किया... हमारी जिंदगी। उन्होंने बिना शिकायत के उन सभी ज़ोरदार दृश्यों को हमेशा की तरह उसी जुनून के साथ शूट किया। मेरे लिए वह फिल्म के हीरो हैं। शांत, शक्तिशाली, उत्साही और अंत तक लड़ाकू। केजीएफ 2 अधीरा की फिल्म है! इसके साथ संजू एक धमाके के साथ वापस आ गया है और वह खुद अपनी वापसी को इससे बेहतर तरीके से नहीं कह सकते थे- आ रहा हूं में!
 
बता दें, इस फिल्म के लिए मान्यता ने ही संजय दत्त को राजी किया था। खुद सजंय ने भी अपने इंटरव्यूज में बताया था कि उन्होंने इसके लिए कितनी मेहनत की है। वैसे इसके साथ ही संजय दत्त पास बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित 'घुड़चढ़ी', 'शमशेरा' और 'तुलसीदास जूनियर' पाइपलाइन में हैं।
 
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म