बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor wish aamir khan on his birthday shares photo
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मार्च 2021 (17:43 IST)

आमिर खान के जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर की खास तस्वीर, बोलीं- तुम्हारे जैसा दूसरा कभी भी नहीं होगा...

Aamir Khan
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां एक तरफ आमिर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए विश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं। 

 
एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी आमिर खान को बर्थडे विश किया है। करीना कपूर ने उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा से आमिर की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है। लंबी दाढ़ी, सिर पर पगड़ी, स्लेटी कुर्ता, कंधे पर मेजरमेंट टेप और चेहरे पर मुस्कान लिए आमिर का यह लुक काफी खास नजर आ रहा है।
 
करीना कपूर ने इस तस्वीर के साथ एक प्यारा सा बर्थडे मैसेज शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे लाल... तुम्हारे जैसा दूसरा कभी भी नहीं होगा... इस हीरे जैसे फिल्म में तुमने जो जादू किया है, मैं उसे दर्शकों के देखने का इंतजार नहीं कर रहा पा रही हूं।'
 
लाल सिंह चड्ढा में आमिर और करीना की जोड़ी तीसरी बार देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों ने 3 इडियड्स और तलाश में साथ काम किया है। 
 
ये भी पढ़ें
‍राष्ट्रीय अवॉर्ड विजेता निर्देशक एसपी जननाथन का निधन