कृष्णा अभिषेक के साथ विवाद पर गोविंदा बोले- उनसे ये सब कोई करवा रहा है
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का विवाद तो काफी पॉपुलर है। दोनों मामा-भांजे एक-दूसरे के सामने नहीं आते हैं। अब हाल ही में गोविंदा ने कृष्णा के साथ हुए विवाद पर फिर अपना रिएक्शन दिया है।
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कृष्णा अच्छे इंसान हैं, लेकिन जो भी वह कर रहे हैं इसके पीछे कोई और है। गोविंदा ने कहा, मुझे नहीं पता कौन उनसे ये सब करवा रहा है नहीं तो वह अच्छे लड़का है।
उन्होंने कहा, वो ये सब करके ना सिर्फ मजे कर रहे हैं बल्कि इससे मेरी इमेज भी खराब हो रही है। जो भी इसके पीछे वो चाहता है हमारे बीच कुछ सही ना हो।
गोविंदा की बेटी टीना अहुजा ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें कभी नेपो किड नहीं कहा जा सकता क्योंकि उनके पापा गोविंदा ने कभी उनकी मदद नहीं की। टीना ने कहा था कि उन्हें अब तक अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से काम मिला है।