शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. geeta basra harbhajan singh to welcome second child in july 2021
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मार्च 2021 (17:25 IST)

दूसरी बार मां बनने वाली हैं गीता बसरा, तस्वीरें शेयर कर दी खुशखबरी

दूसरी बार मां बनने वाली हैं गीता बसरा, तस्वीरें शेयर कर दी खुशखबरी - geeta basra harbhajan singh to welcome second child in july 2021
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा और भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी शेयर की है। गीता बसरा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ये बताया है कि वो एक बार फिर से मां बनने वाली हैं।

 
गीता बसरा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पति हरभजन सिंह और उनकी 5 साल की बेटी हिनाया नजर आ रही हैं। गीता ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो और हरभजन जुलाई में दूसरी बार माता पिता बनेंगे।
 
तस्वीर में गीता का बेबी बंप दिखाई दे रहा है। तो वहीं शेयर की गई तस्वीर में हरभजन-गीता और उनकी बेटी के कपड़ों की ट्विनिंग बेहद खूबसूरत लग रही है। 
 
 
वहीं अन्य तस्वीर में बेटी हिनाया मां गीता के बेबी बंप पर किस करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक फोटो में हिनाया ने एक टी-शर्ट हाथ में पकड़ी हुई है, जिसमें लिखा हुआ है, 'जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हूं।'
 
बता दें कि हरभजन सिंह और गीता ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 29 अक्‍टूबर 2015 को एक दूसरे का हाथ थामा था। इस कपल की बेटी साल 2015 में हुई थी, जिसका नाम हिनाया है। 
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान के जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर की खास तस्वीर, बोलीं- तुम्हारे जैसा दूसरा कभी भी नहीं होगा...