शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor wants to have fee similar to akshay kumar
Written By
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2019 (17:57 IST)

अक्षय कुमार जितनी सैलरी चाहती हैं करीना कपूर

अक्षय कुमार जितनी सैलरी चाहती हैं करीना कपूर - kareena kapoor wants to have fee similar to akshay kumar
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में व्यस्त है। इस फिल्म में वह लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना ने अपनी फिल्म के बारे में बात तो की ही साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के स्टार अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की सैलरी गैप के बारे में भी बात की।

करीना कपूर से जब एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच सैलरी गैप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'चीजें बदल रही हैं और महिलाएं भी फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच रही हैं। जहां तक सैलरी की बात है तो मैं बस उतनी ही फीस चाहती हूं जितनी अक्षय कुमार को मिलती है।'
 
करीना अपनी फिल्म गुड न्यूज को लेकर काफी उत्साहित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर के अलावा दिलजीत सिंह दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। 
 
इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म दो कपल की कहानी है। फिल्म में सरोगेसी भी एक अहम मुद्दा होगा। ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिस पर इससे पहले बॉलीवुड में फिल्म नहीं बनी है। ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
सई मांजरेकर से कैफ फाइट पर सोनाक्षी सिन्हा ने दिया यह जवाब