शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2019 was an incredible year as an artist bhumi pednekar
Written By
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2019 (14:44 IST)

कलाकार के रूप में अविश्वसनीय साल रहा 2019: भूमि पेडनेकर

कलाकार के रूप में अविश्वसनीय साल रहा 2019: भूमि पेडनेकर - 2019 was an incredible year as an artist bhumi pednekar
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की इस साल बाला जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई भूमि की फिल्म 'पति पत्नी और वो’ को भी धमाकेदार ओपनिंग मिली है। फिल्म 'पति पत्नी और वो' की बिगेस्ट ओपनिंग से भूमि के पांव जमीन पर नहीं रुक रहे।


भूमि पेडनेकर ने कहा, एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह एक अविश्वसनीय साल रहा है। मैंने इस तरह की भूमिकाएं की हैं कि यह रचनात्मक रूप से संतोषजनक रही हैं। मुझे उम्मीद है कि 'पति पत्नी और वो' मेरे लिए एक बार फिर पॉजिटिव नोट लाकर साल की एक बड़ी हिट बन जाएगी।
 
मेरे पास अपने फैंस के लिए केवल सिनेमाघरों में हर बार कुछ नया देने का प्रयास है। मैं उन्हें अपनी फिल्मों और अभिनय के प्रति प्यार देने के लिए धन्यवाद देती हूं।

बता दें, 'पति पत्‍नी और वो' ने रिलीज के पहले दिन करीब 9 करोड़ की कमाई की है। इसमें वह कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे जैसे एक्‍टर्स के साथ नजर आईं। 
 
इसके पहले भूमि आयुष्‍मान खुराना के साथ 'बाला' और तापसी पन्‍नू के साथ 'सांड की आंख' में दिखी थीं। इन दोनों फिल्‍में में भी उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्‍स ने पसंद किया।
 
ये भी पढ़ें
Joke of the Day : हम तुम्हारे काम से बहुत खुश हैं...