शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkummar rao film turram khan renamed as challang
Written By
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2019 (06:19 IST)

राजकुमार राव की 'तुर्रम खान' को मिला नया नाम, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

राजकुमार राव की 'तुर्रम खान' को मिला नया नाम, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - rajkummar rao film turram khan renamed as challang
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और नुसरत की अपकमिंग फिल्म 'तुर्रम खान' को नया नाम मिल गया है। अब इस फिल्म का नाम 'छलांग' होगा। ये फिल्म अगले साल 31 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने इस खबर की पुष्टि की है। हालांकि फिल्म के नाम बदलने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। नाम बदलने के साथ फिल्म का पहला टीजर पोस्टर भी रिलीज हो गया है। पोस्टर में नुसरत और राजकुमार रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीर में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म छलांग एक कॉमेडी ड्राम फिल्म है। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर पर आधारित है। 
 
इस फिल्म को अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले राजकुमार राव और नुसरत भरुचा साल 2010 में लव सेक्स और धोखा में नजर आएं थे।
ये भी पढ़ें
तपस्या, 2 कप ग्रीन टी लाना : हंसी नहीं रूकने वाली चुटकुले को पढ़कर