मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui sister died battling cancer since she was 18
Written By
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2019 (14:54 IST)

लंबे समय से कैंसर से बीमार चल रही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन का निधन

लंबे समय से कैंसर से बीमार चल रही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन का निधन - nawazuddin siddiqui sister died battling cancer since she was 18
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सायमा 26 साल की थीं।
 
सायमा का निधन शनिवार हुआ। वह 18 साल की उम्र से स्तन कैंसर से पीड़ित थीं। सायमा के निधन के समय नवाजुद्दीन अमेरिका में 'नो लैंड्स मैन' की शूटिंग कर रहे थे।
 
सायमा का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में होगा। अभिनेता ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर पर अपनी बहन को उनके 25वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें कैंसर होने की जानकारी दी थी।
 
नवाजुद्दीन ने लिखा था, 'मेरी बहन को 18 साल की उम्र में ही एडवांस स्टेज के स्तन कैंसर का पता चला था लेकिन उसकी ऊर्जा और उत्साह ही है कि वह तमाम बाधाओं के बाद भी खड़ी है।'
 
उन्होंने लिखा था कि वह 25 साल की हो गई हैं और अब भी संघर्ष कर रही हैं। इस ट्वीट के साथ अभिनेता ने सायमा की तस्वीर भी पोस्ट की थी।
ये भी पढ़ें
अविश्वसनीय नायकों पर नहीं बल्कि असली महिला पुलिस पर आधारित है 'मर्दानी' : रानी मुखर्जी