बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena Kapoor starts shooting for What Women Want Season 5 shares BTS video from the sets
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2024 (15:54 IST)

करीना कपूर ने शुरू की व्हाट वीमेन वांट सीजन 5 की शूटिंग, सेट से शेयर किया बीटीएस वीडियो

Kareena Kapoor starts shooting for What Women Want Season 5 shares BTS video from the sets - Kareena Kapoor starts shooting for What Women Want Season 5 shares BTS video from the sets
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आई थीं। वहीं अब वह अपने आने वाले शो 'व्हाट वीमेन वांट' सीजन 5 की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं। 
 
हाल ही में करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर 'व्हाट वीमेन वांट' के सेट से अपना एक मजेदार बिहाइंड द शूट वीडियो साझा किया। इस वीडियो क्लिप की शुरुआत में करीना शूटिंग के लिए तैयार होती और अपने वैनिटी वैन से बाहर निकलते नजर आती हैं।
 
इसके बाद करीना को आदित्य रॉय कपूर का इंटरव्यू लेने के लिए इंतजार करते देखा जा सकता है। इस दौरान वह कहती नजर आती हैं, 'इसका शॉट लेलो।' इसके बाद वह भूमि पेडनेकर के गले लगती भी नजर आती हैं। भूमि भी उनके शो की मेहमानों में से एक हैं। 
 
इस पोस्ट के साथ करीना ने ब्रूनो मार्स का मशहूर गाना, अपटाउन फंक भी लगाया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आप सभी ने इसके लिए कहा था। अब जाकर मीम्स बनाएं। व्हाट वीमेन वॉन्ट सीजन 5।
 
करीना कपूर के इस पोस्ट पर कई सितारों ने भी प्रतिक्रिया दी है। कैटरीना कैफ ने भी उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने द बेस्ट बताया है।
ये भी पढ़ें
कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपने परिवार से कराया इंट्रोड्यूस, सिंगर की मां हुईं भावुक