बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Diljit Dosanjh introduces his mother and sister for the first time video goes viral
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2024 (16:46 IST)

कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपने परिवार से कराया इंट्रोड्यूस, सिंगर की मां हुईं भावुक

Diljit Dosanjh introduces his mother and sister for the first time video goes viral - Diljit Dosanjh introduces his mother and sister for the first time video goes viral
फेमस सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों 'दिल-लुमिनाती इंडिया टू' को लेकर सुर्खियों में हैं। भारत में दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले वह यूके टूर पर हैं। दिलजीत अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। वह कभी भी अपनी फैमिली की फोटो या उनसे जुड़ी कोई जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं। 
 
लेकिन इस बार दिलजीत दोसांझ ने अपनी फैमिली से इंट्रोड्यूस कराया है। मैनचेस्टर में एक कंसर्ट के दौरना दिलजीत ने पहली बार अपनी मां और बहन को फैंस से मिलवाया है। सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां काफी भावुक नजर आ रही हैं। 
 
बर को दिलजीत दोसांझ का मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट था। वहां, उन्हें एक महिला के सामने झुकते और उनको गले लगाते हुए देखा गया। इतना ही नहीं, उन्होंने उनका हाथ भी थामा और दर्शकों को बताया, 'ये मेरी मां हैं।' जब उन्होंने उनको दोबारा गले लगाया तो उनकी मां की आंखों में आंसू आ गए।
 
वीडियो में दिख रहा है कि दिलजीत अपना गाना रोककर स्टेज से नीचे उतरते हैं। इसके बाद वह एक महिला के पास जाकर उन्हें इंट्रोड्यूस कराते हैं और कहते हैं, 'ये मेरी मां हैं।' इसके बाद दिलजीत की मां काफी भावुक हो जाती हैं और सिंगर को गले लगाकर रोने लगती हैं। 
 
इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने अपनी बहन को भी सभी से मिलवाया। उन्होंने कहा, 'आज मेरी फैमिली आई है, ये मेरी बहन हैं।' इसके बाद सभी फैंस उनके लिए चीयर अप करने लगते हैं। 
 
बता दें कि ये पहली बार है जब दिलजीत ने अपने परिवार से मिलवाया हैं। बीते दिनों उनकी शादी को लेकर भी खूब खबरें सामने आई थीं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दिलजीत ने इंडो-अमेरिकन लड़की से शादी कर ली है और उनका एक बेटा भी है। 
ये भी पढ़ें
IIFA 2024 : मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, सभी माताओं को किया समर्पित