शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ranbir Kapoor announces new business venture ARKS on his birthday
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2024 (11:49 IST)

बर्थडे पर रणबीर कपूर ने रखा बिजनेस की दुनिया में कदम, लॉन्च किया ARKS

Ranbir Kapoor announces new business venture ARKS on his birthday - Ranbir Kapoor announces new business venture ARKS on his birthday
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर रणबीर ने एक्टिंग के साथ-साथ अब बिजनेस की दुनिया में भी कदम रख दिया था। इसकी जानकारी रणबीर की मां नीतू कपूर ने दी है। एक्टर के बिजनेस वेंचर लॉन्च करने की घोषणा ने फैंस के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है।
 
रणबीर कपूर ने खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च करते हुए बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है। नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। बीते दिनों रणबीर ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि वो जल्द ही अपना लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च करेंगे।
 
नीतू कपूर ने ब्रांड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बेटा, भाई, पति, पिता और अब फाउंडर। जन्मदिन मुबारक हो रणबीर, आशा है कि @ARKS का जन्म इसे और भी खास बना देगा। आपकी जर्नी को देखने के लिए और इंतजार नहीं होता। मेरा आशीर्वाद और प्यार।
 
रणबीर कपूर के ब्रांड का नाम ARKS होगा। बताया जा रहा है कि रणबीर के ब्रांड का फुल फॉर्म 'ए रणबीर कपूर स्नीकर्स' है। रणबीर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास 'एनिमल पार्क' भी है। 
ये भी पढ़ें
IIFA 2024 में रेखा ने अपने डांस से लूटी महफिल, पिंक लहंगे में लगीं बेहद खूबसूरत