सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor boyfriend shikhar pahariya spellbound by her beauty after watch devara
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (16:07 IST)

देवरा से जाह्नवी कपूर ने किया साउथ डेब्यू, एक्ट्रेस की अदाकारी देख शिखर पहाड़िया बोले- क्या मैं सपना देख रहा हूं

janhvi kapoor boyfriend shikhar pahariya spellbound by her beauty after watch devara - janhvi kapoor boyfriend shikhar pahariya spellbound by her beauty after watch devara
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'देवरा पार्ट : 1' से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हुई है। जाह्नवी कपूर की यह पहली तेलुगु फिल्म हैं। फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का रोल निभाया है। 
 
'देवरा' में जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की जमकर सराहना हो रही है। जाह्नवी कपूर की इस नई शुरुआत पर उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी अपना प्यार और समर्थन जताया है। शिखर पहाड़िया का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
फिल्म 'देवरा' देखने के बाद शिखर पहाड़िया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए। शिखर फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने जाह्नवी कपूर की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की। 
 
शिखर ने फिल्म से जाह्नवी कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या मैं सपना देख रहा हूं?' तस्वीर में जाह्नवी ने नाक में पिन पहना हुआ है और उनके बाल भीगे हुए हैं। 
 
बता दें कि कोरातल शिवा द्वारा निर्देशत पैन इंडिया फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 77 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म में जूनियर एनटीआर के दमदार एक्शन और जाह्नवी कपूर की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट का बॉस लेडी लुक, फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर