मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhansali Productions wishes Love and War lead actor Ranbir Kapoor a happy birthday
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (11:41 IST)

भंसाली प्रोडक्शन ने लव एंड वॉर के लीड एक्टर रणबीर कपूर को दी जन्मदिन की बधाई

Bhansali Productions wishes Love and War lead actor Ranbir Kapoor a happy birthday - Bhansali Productions wishes Love and War lead actor Ranbir Kapoor a happy birthday
संजय लीला भंसाली की एपिक फिल्म 'लव एंड वॉर' की घोषणा के बाद से काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। बता दें कि सभी द्वारा संजय लीला भंसाली से एक और बड़ी फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। उनकी इस मच अवेटेड फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 
 
अब फिल्म के लिए उत्साह बढ़ना लाजमी है, ऐसे में मेकर्स ने रणबीर कपूर के बर्थडे का जश्न मनाते हुए खास शुभकामनाएं दी है। लव एंड वॉर के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के लिए एक बर्थडे मैसेज शेयर किया है। 
 
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हमारे दिल के साँवरिया से लेकर एक चमकते सितारे तक! #RanbirKapoor को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
 
लव एंड वॉर में रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं, जबकि पहले वे सांवरिया में साथ थे। रणबीर ने हमेशा अपने चार्म से दर्शकों का दिल जीता है, और इस फिल्म में भंसाली की शानदार दुनिया में उन्हें देखना एक खास अनुभव होगा। यह एनिमल के बाद उनकी अगली फिल्म होगी।
 
जैसे-जैसे फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की टैलेंटेड तिकड़ी की कमाल की टीमवर्क को देखने के लिए बेसब्र होना मजेदार है। बता दें कि यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर के बारे में कुछ रोचक बातें : जन्म के समय नाम था हेमा