बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. National crush Tripti Dimri is a fan of Hollywood actress Jodie Comer
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2024 (14:57 IST)

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस की फैन हैं नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी

National crush Tripti Dimri is a fan of Hollywood actress Jodie Comer - National crush Tripti Dimri is a fan of Hollywood actress Jodie Comer
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की लोकप्रियता में फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बाद जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस फिल्म के बाद तृप्ति को नेशनल क्रश का टैग भी मिला है। वहीं उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन भी लगी हुई है। तृप्ति जल्द ही 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाली हैं। 
 
लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी तृप्ति डिमरी ने हाल ही में बताया कि वह किस एक्ट्रेस की फैन हैं। तृप्ति डिमरी ने हॉलीवुड की एक ऐसी हस्ती के लिए अपनी प्रशंसा साझा की, जिसने उनके अभिनय को गहराई से प्रभावित किया है। 
 
तृप्ति डिमरी का कहना है कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री जोडी कोमर की बहुत बड़ी फैन हैं और उनसे मिलना चाहती हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, तृप्ति एमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जोडी कोमर के लिए अपने प्यार के बारे में बात की।
 
तृप्ति डिमरी ने कहा, एक हॉलीवुड अभिनेत्री जिससे मैं मिलना चाहूंगी, वह हैं जोडी कोमर। मैं किलिंग ईव के बाद से उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैंने किलिंग ईव देखने के बाद उन्हें मैसेज किया क्योंकि मैं उनके अभिनय से अभिभूत थी और सोच रही थी कि उन्होंने यह कैसे किया। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने वास्तव में कला के लिए उनके कुछ दृश्य देखे, बस यह देखने के लिए कि वह जो कर रही हैं, वह कैसे कर रही हैं। उन्होंने शो में शानदार काम किया है।
 
तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्मों में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3 और धड़क 2 शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, वह विशाल भारद्वाज की आगामी अनाम एक्शन ड्रामा में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर ने शुरू की व्हाट वीमेन वांट सीजन 5 की शूटिंग, सेट से शेयर किया बीटीएस वीडियो