मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar speaks up on alleged drug party accusation
Written By

'ड्रग पार्टी' के आरोपों पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों थी विक्की कौशल की ऐसी हालत

Karan Johar
पिछले दिनों बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर के घर पर कुछ दिनों पहले एक हाउस पार्टी हुई थी। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, शाहिद कपूर समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।


करण जौहर ने इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था। करण पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने घर पर फिल्मी सितारों के लिए 'ड्रग पार्टी' रखी थी। पार्टी में सभी सितारे नशे में धुत थे। अब करण ने पहली बार इस विवाद पर नाराजगी जाहिर करते हुए चुप्पी तोड़ी है। 
 
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, मेरी पार्टी में इंडस्ट्री के बड़े लोग थे जो पूरे हफ्ते कड़ी मेहनत के बाद नाइट आउट में अच्छा समय बिता रहे थे। मैंने पूरी ईमानदारी से वो वीडियो बनाया था। अगर मेरी पार्टी में ड्रग का इस्तेमाल होता तो मैं उस वीडियो को क्यों शेयर करता। मैं बेवकूफ नहीं हूं।
 
करण ने उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें विक्की कौशल के ड्रग पाउडर इस्तेमाल करने को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, 'अब आप अपनी नाक भी नहीं खुजला सकते हैं क्या? आप अपना फोन पैंट की पीछे की जेब में नहीं रख सकते क्या? एक लाइट की परछाई किसी तरह का पाउडर बन सकती है क्या?' 
 
करण ने कहा, 'विक्की कौशल उस वक्त डेंगू की बीमारी से उबर रहे थे और नींबू के साथ गरम पानी पी रहे थे। ये एक ऐसी फैमिली और सोशल गैदरिंग थी, जिसमें दोस्त साथ बैठकर अपना समय एंजॉय कर रहे थे। सभी गाने सुन रहे थे, अच्छा खाना खा रहे थे और बातचीत कर रहे थे। वहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा था।'
 
करण ने यह भी बताया कि उस वीडियो को बनाने से 5 मिनट पहले तक उनकी मां भी वहीं पर बैठी हुई थीं। करण ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मैं ऐसे निराधारा आरोपों पर रिएक्ट नहीं करता, क्योंकि ये निराधार हैं। मैंने उन्हें भी बोल दिया है। मैं अगली बार ऐसे निराधार आरोपों के लिए कानून का सहारा लूंगा।