शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma refuse to the kashmir files promotion on his show actor clarification
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मार्च 2022 (13:25 IST)

क्या कपिल शर्मा ने 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन करने से किया था इंकार? कॉमेडी किंग ने सफाई में कही यह बात

क्या कपिल शर्मा ने 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन करने से किया था इंकार? कॉमेडी किंग ने सफाई में कही यह बात | kapil sharma refuse to the kashmir files promotion on his show actor clarification
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में कई सितारें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते नजर आते हैं। बीते दिन यह पॉपुलर शो विवादों में घिर गया था। विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रमोट करने से मना कर दिया है, क्योंकि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के संघर्ष को दिखाती है।

 
इसके बाद से सोशल मीडिया पर 'द कपिल शर्मा शो' को बायकॉट करने की मांग उठने लगी। फैंस कपिल शर्मा पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे थे। अब पहली कपिल शर्मा ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक यूजर को जवाब देते हुए अपनी बात रखी है।
 
यूजर ने कपिल पर आरोप लगाते हुए सवाल किया था कि क्या वो कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से घबरा गए हैं? कपिल ने यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह सच नहीं है राठौर साहब। आपने पूछा इसलिए बताया दिया। बाकी जिन लोगों ने सच मान ही लिया उनको सफाई देने का क्या ही फायदा। एक एक्सपीरियंस्ड सोशल मीडिया यूजर होने के नाते एक सुझाव देता हूं कि आज के सोशल मीडिया वर्ल्ड में कभी भी एक साइड की स्टोरी पर यकीन नहीं करना। धन्यवाद।'
 
Photo - Twitter
बता दें कि यह विवाद तब शुरु हुआ जब एक फैन ने सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री से कहा कि उनको अपनी फिल्म को ‘द कपिल शर्मा शो’ पर प्रमोट करना चाहिए। शख्स ने कपिल से भी रिक्वेस्ट की कि वे द कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रमोशन अपने शो में करें।
 
विवके ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, 'इस बात का फैसला मैं नहीं करता हूं। इसका फैसला कपिल और प्रोड्यूसर करते हैं। हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, शायद इसलिए प्रमोशन करने से इनकार कर दिया गया। जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं वो बात कहना चाहूंगा जो कभी अमिताभ बच्चन ने गांधीजी के लिए कही थी, 'वो राजा हैं और हम रंक।'
 
ये भी पढ़ें
कॉमेडियन से पंजाब का सीएम चेहरा बनने तक, जानिए कैसा रहा भगवंत मान का सफर